जब परमेश्वर आपके जीवन में आशीष देता है, वो न केवल अनगिनत होती है बल्कि उत्तम प्रकार की आशीष होती है। हां, प्रभु अपनी सतानों से प्रेम करता है और उनके लिए हमेशा उत्तम आशीष देता है। परमेश्वर की आशीषों को पाने के लिए तैयार हो जाएं। आप उन्हें अपरम्पार पाएंगे क्योंकि परमेश्वर आकाश के भण्डार को खोलने जा रहा है।
परमेश्वर ने आपको एक दिव्य योजना के साथ उत्पत्ति की है। आपका कर्तव्य है कि आप उसे पूरा करें। क्या आप ने यह जाना है कि परमेश्वर ने आपके जीवन में कैसी योजना रखी है? यदि नहीं तो उसे जानने के लिए लगातार सुनते रहें और एक भरपूर जीवन की अगुवाई करें।
जब कभी को आपके मार्ग पसंद आते हैं तो वह आपको शत्रुओं के साथ मेल कराएगा और वे आपको आशीष देंगे।
आपके हृदय में शांति होगी क्योंकि परमेश्वर आपकी नींव है और आप ने उस पर अपना जीवन बनाया है। परमेश्वर आपको आशीष दे और आपको बलवंत रखे।
क्या आप एक लम्बे समय से अपनी आशीषों की बाट जोह रहे हैं? क्या आप अपनी आशा छोडने पर हैं? हियाव बांधें, आज आपके चमत्कार का एक दिन है! प्रभु आपकी आशीष को खोल रहा है। अपनी हर आशीष को पाने के लिए तैयार हो जाएं।
आप केवल परमेश्वर का भय मानें और हर कीमत पर उसकी आज्ञा मानें। जो कोई परमेश्वर के लिए खडा होगा वह उसे लज्जित नहीं करेगा।
आपने सिनेमा और हास्य कथाओं में सूपर हीरो के बारे में सुना होगा, परन्तु क्या वे सचमुच सच्चे हैं यह एक सवाल है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि सच्चे जीवन में एक सूपर हीरो है? हां, उसे अपने ओर करके आप हर सम्भव कर सकते हैं और वीर बने रह सकते हैं। उसके बारे में अधिक जानने की कोशिश करेगे तो आप निश्चय आनन्दित हो जाएंगे।
जब हम स्वर्ग जाएंगे तो प्रभु खुद जीवन का मुकुट हमारे सिर पर बांधेगा। प्राण देने तक विश्वासयोग्य बनने के लिए हमें संसार में की परीक्षाओं को सहना पडेगा।
जब आप राजाओं के राजा और प्रभुओं के प्रभु की आंखों में कृपादृष्टि पाएंगे तो क्या आप जानते हैं कि क्या होगा? आप यह जान जाएंगे कि आप सौ गुणा सम्पन्न होंगे और संसार के अधिकारियों के द्वारा आदर मिलेगा।