Exam Prayer For Students
Click Here to Read / Downloadकेवल आपके लिए प्रार्थनाओं की शुरुआत



इस वर्ष 2022 में एक आशीष होने के लिए आपके अवसर
युवा सहभागी योजना
बाइबल कहती है कि एक छोटे लडके ने जिसके पास पांच रोटी और दो मछली थी, प्रभु को दिया और उसने उसे आशीष दिया और वहां पर इकट्ठे हुए पांच हजार से भी अधिक लोगों को खिलाया। यह छोटा लडका हजारों के लिए एक आशीष बना। उसी तरह से आपकी संतानें भी पृथ्वी भर के लाखों खेदित मनवालों के लिए एक महान आशीष बन सकते हैं..
अधिक जानिएपरिवार आशीष योजना
इस पृथ्वी पर पहला संगठन एक परिवार है जिसको परमेश्वर ने रचा और आशीष दी। तभी तो यीशु बुलाता है सेवकाई परिवार में परमेश्वर के प्रेम को स्थापित करने के द्वारा परिवारों को इकट्ठा लाने में एक विशाल कोशिश करती है। परमेश्वर अपनी दिव्य दया और करुणा में परिवारों को प्रेम के तागों से बांधना चाहता है जिससे कि वे कभी न टूटे। परिवारों के लिए हमारी प्रार्थनाएं कभी नहीं रूकती।
अधिक जानिएरोजगार आशीष योजना
पवित्र आत्मा की अगुवाई के द्वारा रोजगार आशीष योजना को शुरु किया गया है जिससे कि काम करनेवाले लोगों को उनके कामों में उन्नति, सम्मान और आशीष प्राप्त हो कि हर एक व्यक्ति को आशीष मिले जो परमेश्वर और मनुष्य की कृपादृष्टि से पंजीकृत करता है कि उनके हाथों के सभी कामों में सफलता मिले और उन्नति को देखें जैसे कि बाइबल में यूसुफ ने अनुभव की थी। इसलिए जल्दी करें। इसमें पंजीकृत करें और भरपूर आशीषों का अनुभव पाएं।
अधिक जानिएप्रार्थना शैक्षिकता और प्रशिक्षण
प्रार्थना शैक्षिकता और प्रशिक्षण यीशु बुलाता है के सहभागियों को यीशु को गहराई से जानने, यीशु के ज्ञान में बढने, उसके पीछे चलने और परमेश्वर के उद्देश्य को दूसरों के जीवनों में बीज बोने और यीशु को जानने और उनकी मदद के लिए एक ओनलाइन पाठ्यक्रम को पेश करती है जिन्होंने पंजीकरण किया है वे डॉ पॉल दिनाकरन और यीशु बुलाता है के फेक्यूलिटी के द्वारा उनके कार्य प्रणालियों, प्रतियोगिताओं और प्रभावशाली श्रृंखलाओं के द्वारा प्रशिक्षित किए जाएंगे। इससे पहले प्रभु को जानने का ये एक नया सम्पूर्ण मौका है।
अधिक जानिएव्यापार आशीष योजना
बाइबल कहती है, ‘‘जो अधिक बोता है वह अधिक काटता है’’ यीशु बुलाता है सेवकाई को प्रार्थना योद्धाओं का एक समर्पित समूह है जो हर व्यापारी की सफलता के लिए लगातार प्रार्थना करता है। इस योजना में आपका पंजीकरण परमेश्वर के राज्य को स्थापित करने में सहयोग और विकसित करेगा। फिर भी परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रसन्न होता है।
अधिक जानिएइस्राएल प्रार्थना भवन
यीशु बुलाता है में हम संसार के लिए प्रार्थना करते हैं। एक ऐसे विशाल मिशन के साथ हम मसीह की करुणा के साथ इसे करते हैं। परमेश्वर की योजना के अनुसार हम ने इस्राएल की भूमि में एक प्रार्थना भवन की स्थापना की है। वहां से जैसे ही प्रार्थना योद्धा देशों और लोगों के लिए प्रभु को पुकारते हैं, तब वे प्रकाशनों और भविष्यद्वाणियां प्राप्त करते हैं जो परमेश्वर उन पर रखता है यह नि:संदेश असोचनीय है।
इस्राएल प्रार्थना भवन और उनकी प्रक्रियाओं के बारे में जानने के लिए यहां पर क्लिक करें..
टेलीफोन प्रार्थना भवन
यीशु बुलाता है सेवकाई का उत्कर्ष और आधारभूत उद्देश्य है कि किसी भी उपलब्ध सेवकाई के द्वारा हर पल प्रार्थना करने के लिए तैयार रहना। यीशु बुलाता है के उन सेवाओं में एक टेलीफोन प्रार्थना भवन है, जो हर एक के लिए निरंतर प्रार्थना करता है जो विनती को मांगता है।
अधिक जानिएबैतहसदा प्रार्थना केन्द्र
कई लोग यह समझते हैं कि बैतहसदा प्रार्थना केन्द्र एक पवित्रस्थान है लेकिन यह एक तीर्थस्थान के रूप नहीं बनाया परन्तु यह मनन के लिए एक स्थान बनाया गया है जहां पर कई लोग मसीह यीशु में अपनी पहचान देने के लिए मनन करते हैं।
अधिक जानिएपत्रिका क्लब
पृष्ठों पर वचन गहराई से जीवनों पर प्रभाव डालते हैं और यीशु पुकारते हैं पत्रिका निश्चयता से उससे भी अधिक प्रभाव डालती है। यह परेशान आत्माओं की अगुवाई कराता है और उनमें विश्वास बढाता है। जहां कहीं पर भी वे रहते हैं, ये पन्ने उन तक आशा पहुंचाते हैं और वर्षों तक आत्मिक संगति में बनाए रखते हैं।
पत्रिका क्लब के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
टीवी क्लब सहभागी Partner
यीशु बुलाता है सेवकाई हमेशा से हर लोगों को परमेश्वर का वचन पहुंचाने के लिए आसक्त रहती है। हम हर मंच को उत्तम और बेहतरीन रूप से परमेश्वर के राज्य की प्रगति के लिए उपयोग करते हैं। आप भी टीवी क्लब में जुडकर यीशु मसीह के प्रेम को बांटने में अपना आभार जता सकते हैं।
अधिक जानिए